Jalaun news today ।जालौन नगर के कोंच रोड नगर पालिका का एमआरएफ सेंटर स्थित है। नगर का कचरा एमआरएफ सेंटर पर डंप किया जाता है लेकिन आरोप है कि जल्दबाजी में कचरा एमआरएफ सेंटर के बाहर की डंप कर दिया जाता है। जिससे कूड़े के ढेर में पड़ी पॉलीथीन आदि को खाकर गोवंश बीमार अथवा मृत हो जाते हैं। विहिप पदाधिकारियों ने तहसीलदार को मांगपत्र सौंपकर कूड़ा एमआरएफ सेंटर के अंदर की डंप कराने की मांग की है।
नगर से निकलने वाले कचरे को रिसाइकिल करने के लिए कोंच रोड पर एमआरएफ सेंटर बनाया गया है। जहां सूखे और गीले कचरे को अलग अलग किया जाता है। नगर से निकलने वाले कचरे एमआरएफ सेंटर में ही डंप किया जाना चाहिए। लेकिन पिछले कुछ माह से कचरा गाड़ियां निकलने वाले कूड़े को जल्दबाजी के चक्कर में एमआरएफ सेंटर से बाहर ही सड़क के किनारे डंप कर रही हैं। सड़क के किनारे डंप हो रहे कूड़े के पास गोवंश पहुंच जाते हैं और उन्हें कुछ खाने के लिए मिलने के चक्कर में कूड़े में विषैले पदार्थ के साथ ही वह पन्नी, पॉलीथीन आदि भी खा जाते हैं। जिससे वह या तो बीमार हो जाते हैं अथवा उनकी मौत हो जाती है। इसको विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार प्रमुख रामभूषण उदैनियां, नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, अंशू गौतम, बाला प्रसाद वर्मा, बेटू बोहरे, मानवेंद्र आदि ने तहसीलदार एसके मिश्रा को मांग पत्र सौंपकर बताया कि सरकार गोवंशों के संरक्षण पर जोर दे रही है। सड़क किनारे एमआरएफ सेंटर के बाहर कूड़ा डंप होने से गोवंशीय पशु मृत अथवा बीमार हो रहे हैं। यह उचित नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एमआरएफ सेंटर के बाहर डंप होने वाला कूड़ा एमआरएफ सेंटर के अंदर ही डंप कराया जाए। ताकि गोवंशीय पशु सुरक्षित रह सकें।