Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में सूने घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हुआ। पीड़िता ने आग की सूचना एसडीएम को दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी मजदूर महिला माया देवी पत्नी महेंद्र सिंह गुरूवार को अपनी बहुओं के साथ खेतों पर कटाई के लिए गई थी। सूने घर में ताला लगा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने से अचानक उनके घर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने तालाब के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया और गृहस्वामिनी को सूचना दी। जब तक वह घर पहुंची तब तक घर में रखा टीवी, कूलर, पंखा, दो क्विंटल मटर, दो क्विंटल गेंहू समेत खाने पीने का अन्य सामान व कपड़े आदि जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गृहस्वामिनी ने एसडीएम को सूचना देकर बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। घर में बिजली के तार जले पड़े थे। जिससे उसके घर में आग लग गई। आग में सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। पीड़िता ने एसडीएम से आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है।
जालौन क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से जला घर का सामान ,,पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार
Household items burnt due to short circuit in Jalaun area