Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शराब के नशे में विपक्षी द्वारा पिता व बहिन के साथ गाली, गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर निवासी सचिन ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही वीर सिंह शराब के नशे में अक्सर उसके परिवार के लोगों के साथ विवाद और झगड़़ा करने लगते हैं। जिससे मोहल्ले में शांति भंग बनी रहती है। उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की कि मोहल्ले में शांति बनाए रखो। लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं हैं। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वीर सिंह शराब के नशे में उसके घर आए और गाली, गलौज करने लगे। जब पिता राजेंद्र ने उन्हें गाली देने से रोका तो वह पिता को लाठी, डंडों से मारपीट करने लगे। जब बहिन बचाने के लिए आई तो बहिन के साथ भी मारपीट की। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।