ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर चक रोड पर अतिक्रमण का आरोप,,एसडीएम से लगाई ये गुहार

Villagers accused village head of encroachment on Chak Road, made this request to SDM

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । प्रधान द्वारा चकरोड पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पीड़ित किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा निवासी अनिल खां, सेनबर खां, अमीर खान, बंटी, गोधन सिंह रहीश, संतोष दीक्षित, वीरू, रामकुमा, हरीकेश, नीलू, जयनारायण, योगेंद्र, अंकित, रश्मि, अरविंद, दिनेश दीक्षित आदि ने एसडीएम सुशील कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के प्रधान चकरोड पर तारबंदी लगाकर अतिक्रमण किए हुए हैं। जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी। जिस पर लेखपाल ने जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जिसके चलते आगे खेत तक पहुंचने में किसानों को और कृषि उपकरणों को निकालने में दिक्कत हो रही है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है।

Leave a Comment