
Jalaun news today ।जालौन उरई औरैया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैथवा श्रमदान से आधा दर्जन गांव के ग्रामीण बस में बैठते हैं और बस से उतरते हैं। श्रमदान पर यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को गर्मी के मौसम में परेशानी होती है।
औरैया मार्ग पर कैंथवा श्रमदान पर ग्राम बस्तेपुर, कैंथवा, करतलापुर, शहब्जापुर, इटवा, रसूलपुल के ग्रामीण बस का इंतजार करते हैं। यहां से ही वह औरैया, इटावा, आगरा, दिल्ली और जालौन, उरई के लिए बस पकड़ते है। आधा दर्जन गांव के ग्रामीण प्रतिदिन इसी श्रमदान से बस में बैठते हैं और यहीं से उतरते हैं। श्रमदान पर बैठकर ग्रामीण बस का इंतजार करते हैं। बस के लिए ग्रामीण को घंटों इंतजार करना पड़ता है। श्रमदान पर पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। बस्तेपुर निवासी पिंटू सिंह ,राम लला ,कैंथवा श्रमदान से जुड़ने वाले ग्रामीण गीतेश महाराज कैथवा, विवेक अवस्थी ,पंकज भास्कर, करतलापुर, शिवजी बल्लभ दुबे, पप्पू दुबे, विनय त्रिपाठी, अंशुल दुबे, सुरेंद्र दीक्षित, दम्मू दीक्षित, आत्माराम प्रजापति, ऊदल कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, लालसिंह सेंगर, मिठाईलाल, दिनेश द्विवेदी, अंजनी द्विवेदी आदि ने प्रशासन से मांग की है कि कैंथवा श्रमदान पर यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल के लिए सरकारी हैंडपंप लगवाया जाए। जिससे यात्रियों को दिक्कत न हो।
