जालौन क्षेत्र में खराब सड़क को बनाने की ग्रामीणों ने की मांग,बताई यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन विकास खंड के कुठौंदा दहगुवां से कुठौंदा बुजुर्ग के मार्ग की मरम्मत के लिए जिला पंचायत विभाग द्वारा सफाई करा दी। सफाई कराने के बाद बाद विभाग मरम्मत कराना भूल गया है। ग्रामीणों ने मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
जिला पंचायत विभाग द्वारा कुठौंदा दहगुवां से कुठौंदा बुजुर्ग के 970 मीटर मार्ग का निर्माण 2019 – 20 में कराया गया था। सड़क के निर्माण को हुए अभी 5 वर्ष भी नहीं हुए हैं। इसके बाद भी सड़क खराब हो गयी है। खराब हो चुकी सड़क के कारण ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग, दहगुवां आदि गांव के लोगों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीण गजेन्द्र सिंह सेंगर, रामधनी कुशवाहा, पुष्पेंद्र सिंह हरिश्चंद्र, रामलला द्विवेदी, रामेन्द्र सिंह, अमरेंद्र सिंह बताते हैं कि सड़क की मरम्मत कराने के लिए लगभग 10 दिन पूर्व सफाई करायी गयी थी। सफाई कराने के बाद अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि सड़क की मरम्मत कराने के लिए मुख्यमंत्री ने 31 अक्टूबर की समय सीमा निर्धारित की थी। समय सीमा बीतने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सड़क की शीघ्र मरम्मत करायी जाये जिससे यातायात व्यवस्था ठीक हो सके।

Leave a Comment