
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम अलाईपुरा में बनाए जा रहे कूड़ाघर को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने कूड़ाघर का निर्माण गांव से बाहर कराने की मांग की है। इस बाबत ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन भी दिया है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अलाईपुरा में कूड़ाघर का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधान गांव के खाद गड्ढे के स्थान पर कूड़ा घर बनवाने जा रहे हैं। खाद के गड्ढे छोटे हैं। जबकि पूरे गांव का कूड़ा एकत्रित करने के लिए कूड़ाघर के लिए अधिक जगह की आवश्यकता है। ग्रामीण हरगोविंद, मुन्नीलाल, मुकेश, राजकुमार, शब्बीर खा आदि ने बीडीओ अरुण सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि ंगांव के अंदर स्थित खाद के गड्ढे की जगह पर कूड़ाघर बनने से गांव में गंदगी फैलगी। इसके साथ ही उसका ठीक ढंग से निस्तारण न होने के कारण उससे बदबू भी फैलगी। ऐसे में बीमारियों का डर भी बना रहेगा। गदंगी व बदबू के चलते ग्रामीणों को परेशानी होगी और स्वच्छता मिशन की मंशा भी पूरी नहीं हो पाएगी। ग्रामीणों ने बीडीओ से कूड़ाघर को गांव से बाहर बनवाने की मांग की है। जिससे कि ग्रामीणों को परेशानी न उठानी पड़े।
