
Jalaun News Today । जालौन क्षेत्र में बंगरा मार्ग से परवई मार्ग निकला है जो जगम्मनपुर तक जाता है आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क जगह जगह खराब हो गयी। सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन गये हैं। सड़क पर गड्ढे होने के कारण राहगीर परेशान हैं।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार भिंड मार्ग से सुढ़ार सालाबाद मार्ग के सामने से परवई मार्ग निकला है। बंगरा मार्ग से निकले मार्ग से ग्राम सोने परवई, औरेखी, शेरपुरा, चाकी, अमखेड़ा, सिहारी, मिर्जापुर आदि के ग्रामीण यात्रा करते हैं।बंगरा मार्ग से निकले मार्ग से माधौगढ़ रामपुरा जगम्मनपुर के लिए शार्टकट रास्ता है तथा इस मार्ग पर बसें चलती है। मार्ग पर जगह जगह बने गड्ढे राहगीरों के परेशानी का सबब बने हुए हैं। ग्रामीण अनिल कुमार प्रजापति,रामबाबू रजक ग्राम प्रधान ,संजु खरे, अखिलेश चाकी,टिल्लू दोहरे अनुज राजावत चाकी बताते हैं कि सड़क सड़क जगह जगह खराब हो गयी है। सड़क पर बने गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं।गढ्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है तथा लोग घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस मार्ग को मरम्मत होने वाली सड़कों की सूची में सम्मिलित किया जाये तथा शीघ्र मरम्मत करायी जाये जिससे यातायात सुगम हो सके तथा आये दिन होने वाली दुर्घटनाएं रूक सके।
