Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गौशाला में गौवंश के कंकाल देख आक्रोशित हुये विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी,,,जाम लगा कर किया प्रदर्शन,,

( बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के लौना गांव में स्थित गोशाला में गोवंशों के मृत पड़े होने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मृत गोवंश के कंकाल को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी की। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुला।


हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लौना में गोशाला के अंदर कई दिनों से गायों के मृत पड़े होने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता लौना गांव स्थित गोशाला पहुंच गए।

बजरंग दल नगर संयोजक ने कही यह बात

बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार ने बताया कि जब वह गोशाला पहुंचे तो गोशाला का गेट बंद था और बाहर से ताला लगा हुआ था। मौके पर प्रधान प्रतिनिधि और पंचायत सचिव वर्षा सिंह मौजूद थीं। पहले तो वह संगठन के कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दे रहे थे। किसी तरह कार्यकर्ता अंदर पहुंचे तो गोशाला में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा था। वहां दो गवंश के साथ ही एक गोवंश का कंकाल पड़ा हुआ था।

इसके अतिरिक्त कुछ गोवंश बीमारी की हालत में पड़े हुए थे। गोवंश की यह दुर्दशा देखकर प्रधान व सचिव से शिकायत की लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने मृत गोवंश के कंकाल को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे।

अधिकारियों ने आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर कराया शांत

इसकी सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली तो एसडीएम हेमंत पटेल, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, नायब तहसीलदार गौरव कुमार और कोतवाल वीरेंद्र पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने उत्तेजित कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया और संगठन के पदाधिकारियों की मांग पर आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने जाम खोल दिया। जिसके बाद जेसीबी की मदद से मृत गाय और कंकाल को जमीन में दफन करा दिया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, बजरंगदल के नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, देवेंद्र राठौर, निशांत अवस्थी, गोलू कुशवाहा, अनूप कुशवाहा, सोनू यज्ञिक, शिवम, दीपेश, अमित, दीपांशु आदि मौजूद रहे।

प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कही यह बात

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र में गायों की एक ओर जहां दुर्दशा हो रही है। लौना से पूर्व भी मांडरी और अकोढ़ी दुबे, सहाव के अलावा अन्य स्थानों पर भी गोशालाओं में उचित व्यवस्था न होने के चलते लगातार गायों के मरने का सिलसिला जारी है वहीं, रविवार को एक ओर मंडलायुक्त और डीएम रामपुरा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर गायों को गुड खिला रहे थे। तो दूसरी ओर लौना गांव में प्रधान व सचिव की लापरवाही से गोशाला में मृत गोवंश के अलावा उनके कंकाल मिल रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों पर सख्त से कार्यवाही करने की मांग की।

Leave a Comment