जालौन नगर की जनसमस्याओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल पदाधिकारियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर की ज्वलंत समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनका शीघ्र समाधान करने की मांग की गई है।
विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, बजरंग दल नगर संयोजक मानवेन्द्र परिहार, हिमांशु द्विवेदी, रामसिया साहू, गोलू कुशवाहा, लकी राठौर, निशांत आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को
ज्ञापन में बताया गया कि भीषण गर्मी के इस दौर में बिजली की अनियमित आपूर्ति नगरवासियों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि नगर में अनावश्यक बिजली कटौती रोकी जाए और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। बार-बार बिजली आने-जाने से इन्वर्टर, पंखे व कूलर भी बेअसर हो जाते हैं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है
ज्ञापन में नगर के छौलापुर रोड की खराब हालत पर भी चिंता जताई गई। कहा कि इस मार्ग पर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज और मथुरा देवी बालिका इंटर कॉलेज जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कत होती है। यह मार्ग गड्ढों से भरा हुआ है, जिससे दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। उन्होंने मांग की कि स्कूल खुलने से पहले इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।साथ ही बताया कि नगर में मृत गायों और अन्य गौवंश के उचित निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। इससे न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, बल्कि धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। मांग की कि नगर में मृत गौवंश के दफनाने के लिए एक उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाए, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

Leave a Comment