(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन के प्रतापपुरा गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में लोकसभा चुनावों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विजय क्लब के तत्वावधान में अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कानपुर नगर, भांडेर, बरौर, कानपुर देहात, रॉयल क्लब उरई, छिरिया सलेमपुर, प्रतापपुर, लहरकनार, नियामतपुर, मडोरा, इकदिल इटावा स्टेडियम, ऊमरी मुस्तकिल की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा 40 वर्ष से ऊपर सीनियर खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान आशीष तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रतिनिधि के रूप में माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिला समन्वयक व्यंजना सिंह ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों, और ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई। युवाओं और बुजुर्गों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रतापपुर गांव की सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता सोमवती को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुठौंद व भांडेर के बीच पहले मुकाबले में भांडेर ने 25-8, 25-14 से जीत हासिल की। ऊमरी मुस्तिकल व इटावा के बीच दूसरे मैच में इटावा की टीम 25-16, 25-18 से विजयी रही। तीसरे मैच में छिरिया सलेमपुर ने मड़ोरा को 25-18, 25-19 से हराकर जीत दर्ज की। चौथा मैच लहर कनार व रॉयल उरई के बीच हुआ। जिसमें रॉयल उरई की टीम 25-21, 25-23 से विजयी हुई। पांचवा मैच बरौर और रॉयल क्लब के बीच हुआ जिसमें बरौल ने 25-9, 25-23 से जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला कानपुर नगर व कानपुर देहात की टीम के बीच हुआ। जिसमें कानपुर नगर ने 25-22 व 25-20 से खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम में जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष कृपाशंकर द्विवेदी, सर्वप्रिय दुबे, अरुण तिवारी, महेंद्र सिंह गुर्जर, रामशंकर कुशवाहा, संतोष भदौरिया, वीरेन सिंह, अमन निरंजन, कमल सिंह, पारस मिश्रा, मुदित ने सहयोग किया। निर्णायक मंडल में गगन गुर्जर, राजेश चंदेल, बलराम सेंगर, इस्माईल, शशिभूषण सिंह, कमलेश, अमित शामिल रहे।