Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में बर्बाद होकर सड़क पर बाह रहा पानी,, लीकेज पाइप लाइन से बह रहा पानी

Jalaun news today ।जालौन नगर में अलग अलग जगहों पर पानी की पाइप लाइन लीकेज होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर सड़क पर बह रहा है। जलसंस्थान में शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
नगर के मोहल्ला तोपख़ाना में जलसंस्थान की पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन बिछी हुई है। इसी प्रकार चुर्खी रोड स्थित बालाजी मंदिर से औरैया मार्ग की ओर पाइप लाइन बिछाई गई है। उक्त पाइप लाइन करीब एक माह से ज्यादा समय से लीकेज है। लीकेज पाइप लाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर सड़क पर बह रहा है। पाइपलाइन से पानी बहने के कारण पाइपलाइन में प्रेशर नहीं बन रहा है। जिससे लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। मोहल्ले के लक्ष्मीकांत, ललित, अरविंद कुमार, शिवराम जाटव, अशफाक आदि ने बताया कि उक्त लीकेज पाइप लाइन को दुरूस्त कराने के लिए वह कई बार जल संस्थान में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक पाइप लाइन दुरूस्त नहीं की जा सकी है। एक ओर जहां सरकार जल संरक्षण पर जोर दे रही है। तो दूसरी ओर जल संस्थान पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। मोहल्ले के लोगों ने आला अधिकारियों से लीकेज पाइप लाइन को दुरूस्त कराने की मांग की है।

जेई ने कही ये बात

उक्त संदर्भ में जेई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के चलते लीकेज ठीक होने में समय लग जाता है, लीकेज ठीक कराए जा रहे हैं।

Leave a Comment