
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में स्थित पानी की टंकी से करीब 30 घरों में पानी नहीं आ रहा है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ग्रामीण ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर पानी की सप्लाई सही कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके गांव में नमामि गंगे योजना के तहत पानी की टंकी बनवाई गई और पाइप लाइन डाली गई है। पानी की टंकी से गांव में पानी की आपूर्ति शुरू भी कर दी गई है। गांव में कारसदेव बाबा के स्थान के आसपास भी पानी की लाइन डाली गई है। इस स्थान के आसपास करीब 30 परिवार रहते हैं। लेकिन पानी की पाइप लाइन में खराबी के कारण इन घरों में पानी नहीं आ पा रहा है। इस बाबत वह कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित ग्रामीण ने डीएम से उक्त स्थान पर पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।






