जालौन में गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों को परेशान करने लगी बिजली की आवाजाही,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली के ट्रांसफार्मरों के खराब होने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को जल संस्थान परिसर में रखा 400 के वी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आसपास के आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप्प रही।
तापमान बढ़ने व बिजली की मांग बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने लगे हैं। ओवरलोड हो रहे ट्रांसफार्मरों खराब होने लगे हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति खराब होने लगे हैं। गुरुवार की सुबह जल संस्थान परिसर में रखा 400 के वी का ट्रांसफार्मर ओवरलोडिगं के कारण खराब हो गया।बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच पहले ट्रांसफार्मर को ठीक करने का प्रयास किया। जब ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो सका तो इसे बदलने की प्रक्रिया शुरू की गयी। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण मोहल्ला गोविन्देश्वर, बापू साहब, बस स्टैंड, काशीनाथ, रावतान, कछोरन आदि मोहल्लों के एक सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी।बिजली विभाग की सक्रियता के चलते सांय साढ़े 5 बजे ट्रांसफार्मर आ गया है तथा उसे रखने का काम शुरू हो गया है।

Leave a Comment