
Maharashtra news today । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पैतृक गांव दारे की महिलाओं ने उनके काफिले को उस समय रोक लिया जब वे अपने गांव से निकल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काफिला रोकने वाली महिलाएं उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में एक और कार्यकाल की शुभकामनाएं देना चाहती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज अपने पैतृक गांव दारे से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि जब मुख्यमंत्री के पैतृक गांव से गुजरने की जानकारी महिलाओं को हुई तब बड़ी संख्या में महिलाएं वहां पहुंच कर सीएम के काफिले को रोक लिया। और जब मुख्यमंत्री नीचे उतरकर आये तब सभी महिलाओं ने उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का आशीर्वाद दिया ।

महिलाओं से आशीर्वाद पाकर सीएम एकनाथ शिंदे भी भावुक हो गए।