(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में सोमवार को रैकेट इंडिया पहल के तहत ग्राम हीरापुर में श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी रामकिशोर दास के आतिथ्य में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी रामकिशोर दास ने कहा कि स्वच्छता का जीवन में विशेष महत्व है। जीवन में स्वच्छता हमेशा काम आती है। चाहे दैनिक दिनचर्या हो या पूजा पाठ, स्वच्छता सभी जगह महत्वपूर्ण है। स्वच्छता के अभाव में हम लोग जाने अनजाने बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजक रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रैकेट का प्रयास है कि गंदगी से होने वाले रोगों को समूल नष्ट किया जाय। जब व्यक्ति स्वच्छ होगा तो स्वस्थ होगा। उन्होंने डायरिया को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी और स्वच्छता की शपथ दिलाई। गुलाबी दीदी गंगाश्री ने महिलाओं को विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वच्छता के सात सूत्रों को समझाया और उनका पालन करने की सलाह दी और हाथ धोने का सही तरीका बताया। साबुन से हाथ धोना, शौचालय को साफ सुथरा रखना, टीकाकरण, स्तनपान, स्वच्छ जल का उपयोग, जिंक और ओरआरएस के महत्व को बताया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान गिरीश याज्ञिक, मुकेश कुमार, माताप्रसाद प्रजापति, सुरेश शुक्ला, सरोज, शीतल, गायत्री, अर्चना, लवली, उपासना, रजनी, शिवबती, रंजना, रामबिटोली, जय देवी, दीपा, सुनीता, विमला, किशोरी, नरेशी, मंजूलता, पुष्पा, रामा, कांति, रजनी, पूजा आदि मौजूद रहीं।


Visit : www.tuliphitech.com