Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रास्ते पर लकड़ी का टाल लगा अतिक्रमण का आरोप,,लोगों ने की ये मांग,,

Jalaun news today । जालौन नगर में आम रास्ते पर बांस बल्ली का टाल रखकर रास्ते को अवरुद्ध करने एवं लेखपाल की पैमाइश के बाद अतिक्रमण हटाने के निर्देश देने के बाद भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। पीड़ित मोहल्ले के लोगों ने सभासद के नेतृत्व में डीएम को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी सभासद मीनू, विमलेश कुशवाहा, अखिलेश सोनी, सुरेश कुमार, संजय कुमार, कमलेश सोनी, निशांत पाठक, बृजेंद्र मिश्रा, आदि ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में राधे कॉलोनी की रास्ता करीब 70 फीट है। इसी रास्ते पर मोहल्ले के कुसुम व खचेरे ने बांस बल्ली का टाल लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे आम रास्ता काफी संकरी हो गई है। यहीं पास में बिजली का खंभा लगा है और ट्रांसफार्मर रखा जाना है। जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। इस अतिक्रमण को हटवाने के लिए उन्होंने एसडीएम से भी शिकायत की थी। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने जाकर रास्ते की पैमाइश की थी और मौके पर अतिक्रमण मिलने पर अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटवाने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन अभी तक उक्त अतिक्रमण को हटवाया नहीं गया है। ऐसे में एक ओर जहां लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है तो दूसरी ओर बिजली विभाग के कर्मचारियों को फाल्ट आदि सही करने में दिक्कत होती है। उक्त स्थल पर ट्रांसफार्मर भी रखा जाना है। अतिक्रमण होने से ट्रांसफार्मर नहीं रख पा रहा है। मोहल्ले के लोगों ने डीएम से उक्त अतिक्रमण को हटवाने एवं ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है।

Leave a Comment