जालौन नगर के इस स्कूल में बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने के लिए शुरू हुई कार्यशाला

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में छात्र छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से एमएल कान्वेंट स्कूल द्वारा संचालित ललित कला कार्यशाला का शुभारंभ नटराज कैंपस में किया गया।
डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि ललित कला कार्यशाला में किसी भी उम्र के छात्र छात्राएं एवं सामान्य व्यक्ति भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें विश्व प्रसिद्ध लिपन आर्ट, स्टोन आर्ट, प्लेवाटर गेम्स, डाट मंडावा, वाटर कलर पेंटिंग, क्रोशिया वर्क, क्ले मॉडलिंग आर्ट, क्ले पाटरी यानी मिट्टी के बर्तन बनाना आदि का प्रशिक्षण खजुराहो के युवा आर्टिस्ट सृजन कुमार गुप्ता द्वारा दिया जा रहा है। वहीं, नटराज कला केंद्र के अंतर्गत गिटार, पियानो, तबला, हारमोनियम, गायन का भी प्रशिक्षण राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय से सम्बंधित विजय कुमार जो कि ग्वालियर घराने से ताल्लुक रखते हैं, के द्वारा दिया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के संरक्षक सतीश सेंगर, सुनील गुप्ता, महेश बिलैया द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर मृत्युंजय श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, प्रेम कुमार गुप्ता कल्लू बजाज, पवन कुमार अग्रवाल, पंकज गर्ग, मंगल सिंह चौहान, अनुरुद्ध विश्नोई नीटू, दिव्यांशु, यशपाल, पप्पू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment