Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में हुआ योग केंद्र का शुभारंभ,,,

Yoga center inaugurated in Jalaun

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । योग केद्रों के भव्य सामूहिक उद्घाटन समारोह में नगर में मोहल्ला गणेशजी स्थित गहोई धर्मशाला में योग केंद्र का शुभारंभ किया गया।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा निदेशक विनय श्रीवास्तव आईएएस अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग जितेंद्र कुमार के निर्देष पर प्रदेश में 69 केंद्रों पर योग कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। इन केंद्रों में लगभग 2800 छात्र योग प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी क्रम में नगर में मोहल्ला गणेशजी स्थित गहोई वैश्य भवन (गहोई धर्मशाला) में राजेश कुमार गुप्ता केंद्राध्यक्ष की देखरेख में योग प्रशिक्षक पवन कुमार द्वारा योग केंद्र का शुभारंभ किया गया है। संस्थान के सर्वेक्षक व सत्र के मुख्य मार्गदर्शक महेंद्र पाठक ने प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग से मानव शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है और इन कक्षाओं का आशय न केवल योगासन करवाना बल्कि योग की शिक्षा के माध्यम से योग प्रशिक्षक निर्माण करना भी है। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी जगदानंद झा ने कहा कि योगविद्या हमारी प्राचीन विद्या है। इस विद्या को अक्षुण्ण रखना हमारा कर्त्तव्य है। संचालन योग प्रशिक्षक सुरेंद्र पाल ने किया और मंगलाचरण डॉ. राजकुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस मौके पर कैलाश आर्य, दिव्यरंजन, दिनेश मिश्र, सर्वेक्षिका डॉ. चंद्रकला शाक्या, धीरज मैठानी, राधा शर्मा, शिवम वर्मा, अनिल गौतम, पूनम मिश्रा, भगवान सिंह चौहान, नितेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र तिवारी, ऋषभ पाठक, शांतनु मिश्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment