जालौन जनपद के उरई में समेत कई अन्य जगहों पर किया योग,,सदर विधायक ने सम्बोधन में कही यह बात

नियमित योग कर स्वस्थ्य रहकर राष्ट्रहित में कार्य करेंःगौरीशंकर वर्मा

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद में अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 6 बजे से रामकुण्ड पार्क में योग अभ्यास का आयोजन उरई सदर के विधायक गौरी शंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं गजराज सिंह निरंजन योग प्रशिक्षक के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। नियमित योग साधक अशोक कुमार राठौर ने अतिथियों एवं योग साधकों का परिचय कराया। अपने सूक्ष्म सम्बोधन में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने सभी योग साधकों को नियमित रूप से योग करने का आवाहन किया जिससे समाज में लोग स्वस्थ रहकर राष्ट्रहित में कार्य कर सकें। आज योग शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. नवाब सिंह जादौन, मण्डल अध्यक्ष अमित समाधिया, महामंत्री भोलेन्द्र सिंह जादौन, जिला महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी, जिला मंत्री नीरज द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह हरौली, जिला उपाध्यक्ष अनीता वर्मा सभाषद शैलेन्द्र सोनी, अमित गौड़, विजय अग्रवाल आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। योग साधकों में रामलखन पाठक, राम कुमार त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, एस बी शुक्ला, अशोक सविता, राजेश यादव, बबलू यादव, हरि शरण गुप्ता, दीपक यादव, अमित जैन, शम्भू मिश्रा, डॉ. एच एन विश्वकर्मा, फौजी गफूर, अनुराग मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, शिवनाथ सिंह कुशवाहा, नरेन्द्र सिंह परिहार एडवोकेट, संजय द्विवेदी, पुष्पा राठौर, मुकेश बिहारी सक्सेना, संजीव पाण्डेय, रमेश विश्वकमार्, कमलेश श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, नन्दू कुशवाहा, पप्पू सोनी, प्रताप सिंह, उपेन्द्र सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद साधकों ने स्वादिष्ट एवं पौष्टिक चना, छाछ, फल, सलाद एवं मिष्ठान आदि का रसास्वादन किया।

किला मैदान में एनसीसी कैडेटों ने किया योगाभ्यास

रामपुरा। रामपुरा किला राजा केशवेंद्र सिंह जूदेव के किला रामपुरा में योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें एनसीसी के चार विद्यालयों के बच्चों राजा चित्तर सिंह जू देव बालिका इंटर कॉलेज रामपुरा, समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा, बुन्देलखण्ड विघालय माधौगढ़, पंडित ज्ञानदीप इंटर कॉलेज माधौगढ़ के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 58 एनसीसी बटालियन उरई के कमान अधिकारी कनर्ल दुष्यंत सिंह चौहान, सूबेदार मैंजर सुरेंद्र सिंह, हवलदार विक्रांत सिंह, राजा चित्तर सिंह जू देव बालिका इंटर कॉलेज रामपुरा विघालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार मोनस, विघालय के एनसीसी एएनओ अखिलेश सिंह राजावत, एनसीसी सीटीओ अजय सिंह, संदीप द्विवेदी, अरुण कुमार सोनी, राजेश कुमार योग गुरू कीरत सिंह, राजेन्द्र राठौर, आकांक्षा एवं समस्त एनसीसी के बच्चे मौजूद रहे।

योग दिवस पर डकोर ब्लाक परिसर में हुआ योगाभ्यास

कुसमिलिया। दशम अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस पर ब्लाक परिसर डकोर में योगाभ्यास किया गया। जिसमें सवर्प्रथम खंडविकास अधिकारी डकोर बृजकिशोर कुशवाहा, डॉ रामसिंह यादव प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुवेर्दिक चिकित्सालय कुसमिलिया व योग शिक्षक बादाम सिंह यादव ने सवर्प्रथम भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कायर्क्रम का शुभारंभ किया। कायर्क्रम में योग शिक्षक अवधेश कुमार व सोनम ने विभिन्न प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया। इस मौके पर प्रभु दयाल, सुरेंद्र सिंह यादव, ठाकुर दास, तनु यादव, आशीष यादव सहित विकासखंड कायार्लय एवं आयुष विभाग के समस्त स्टॉप सहित सैकड़ों ग्रामीण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment