,जुआ खेलने के आरोप में पकड़े युवक की संदिग्ध हालात में मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर वर्दी वालों पर बड़ा आरोप लगा है। यह आरोप लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में उस समय लगा जब सूचना के बाद जुआ पकड़ने पहुँची पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है इसी दौर एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जब युवक की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

फिलहाल पुलिस हिरासत में अमन गौतम की मौत कैसे हुई यह पहली ही बना हुआ है।

Adcp ने दी ये जानकारी

लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में एडीसीपी उत्तरी में मीडिया को गया जारी करते हुए बताया कि कल रात में पुलिस की टीम को सूचना मिली थी अंबेडकर पार्क में जुआ खेला जा रहा है इस सूचना के बाद पुलिस की पीआरबी वैन जुआड़ियों को पकड़ने के लिए गई थी। बताया गया कि पुलिस की टीमों ने दो जुआड़ियों सोनू और अमन गौतम को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान अमन गौतम की हालत बिगड़ने लगी इसको देखते हुए तत्काल पीआरबी कर्मियों द्वारा उसे इलाज हेतु चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

परिजनों का आरोप पीट पीटकर की हत्या

तो वहीं मृतक अमन के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जाम प्रदर्शन करना शुरू कर दिया इस दौरान मृतक अमन की पत्नी ने बताया कि जब उनकी मौत की सूचना परिवार वालों को हुई तो भाई आकाश गौतम जब मौके पर पहुंचे तब पीआरबी गाड़ी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगने लगा उसका कहना था की बड़ी गलती हो गई। फिलहाल लखनऊ में हुई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ अन्य क्षेत्र वीडियो में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश है।

परिजनों ने की ये मांग

प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए और आरोपी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए।

Leave a Comment