Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या,, मामले की जांच में जुटी पुलिस,,

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद को गोली मार ली। अचानक चली गोली की आवाज सुनकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक यहाँ पर अपने भाई के साथ रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सीतापुर के खैराबाद का था रहने वाला

बताया जा रहा है कि मृतक अबरार मूल रूप से सीतापुर के खैराबाद का रहने वाला था और यहाँ पर वह अपने भाई मुस्तफा के साथ फैजुल्लागंज के कृष्ण लोक कॉलोनी में रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई ने सूचना दी कि मंगलवार देर रात अबरार ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।

Acp ने कही यह बात

मड़ियांव थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के सम्बंध में एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसार मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने कि घटना के सम्बंध में पूछताछ में सामने आया है कि दो-तीन दिन से मृतक अबरार कुछ परेशान चल रहा था और जब उसके भाई ने कारण पूछा लेकिन वह टल गया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment