
Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस पर आज फिर एक बड़ा आरोप लगा है । दरअसल लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हिरासत में लिए गए एक व्यापारी की मौत हो गई । पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के बाद जब यह सूचना परिजनों को मिली तो उन्होंने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है तो वहीं पुलिस इस पूरे प्रकरण पर तबियत खराब होने से मौत होने की बात कह रही है।
स्कूल ड्रेस बेचने का काम करता था मोहित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिनहट के जैनाबाद का रहने वाला मोहित पांडेय स्कूल ड्रेस बेचने का काम करता था। बताया जा रहा है कि बीते कल चिनहट पुलिस मोहित और उसके भाई शोभाराम को लड़ाई झगड़े के आरोप में थाने पर लेकर आई थी। और इसके बाद मोहित की तबीयत बिगड़ने लगी इसके बाद पुलिस कर्मी उसे लेकर अस्पताल गए जहाँ उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने कही यह बात

मोहित के बहनोई राम किशोर त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार दोपहर 1 बजे तक वे कोतवाली में बैठे रहे, लेकिन मिलने नहीं दिया गया. जब अपने कार्यालय जाने लगे तो रास्ते में फोन आया कि मोहित राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में भर्ती है। दोनों भाइयों के मोबाइल पुलिस ने जमा करा लिए थे। घर पर शोभराज की बेटी ने फोन उठाया था. उसी ने मुझे फोन कर बताया कि मोहित चाचा हास्पिटल में हैं. फिर जबरदस्ती कोतवाली के अंदर गया तो वहां मौजूद लेडी कांस्टेबल ने बताया कि मोहित राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में है. पुलिस ने मोहित से मिलने नहीं दिया. वहां मौजूद एसआई और थाना प्रभारी ने बदतमीजी से बात की। तो वही मोहित की पत्नी ने बताया कि माल ढुलाई को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जिस पर दोनो पक्षों द्वारा पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस उसके पति और जेठ को लेकर थाने पर चली गई थी. रात भर पति थाने में ही पड़े रहे. दिन में जेठ का फोन आया कि तुम्हारे पति की तबियत बहुत खराब है और वह हास्पिटल में भर्ती है. जब हम लोग हास्पिटल आए तो पता चला कि उनकी मौत हो गई।
भाई ने कहा मेरे सामने पिट रहा था भाई बेबस था में
मोहित के साथ हिरासत में लिए गए शोभाराम ने कहा कि पुलिस ने उन दोनों को हिरासत में लेने के बाद ही मारपीट शुरू कर दी थी। और उसके सामने ही पुलिस मोहित को बुरी तरह पीट रही थी और वह कुछ नहीं कर पा रहे थे बेबसी के आंसू रो रहे थे। शोभाराम ने कहा कि मोहित चीख चीख कर कह रहा था कि मुझे छोड़ दो नहीं तो में मर जाऊंगा फिर भी पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। उनका आरोप है कि मोहित ने लॉकप में ही दम तोड़ दिया था।
परिजनों ने किया हंगामा

इधर मोहित की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल में हंगामा मच गया। मृतक के परिजन पुलिस हिरासत में हत्या का आरोप लगाते रहे. कहा कि पुलिस ने मोहित को मार डाला है. अस्पताल में हालात नियंत्रित करने पहुंचे पुलिसकर्मियों से परिजनों की झड़प भी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना के सम्बंध में अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।
