Jalaun news today । जालौन नगर के स्थानीय उप मुख्य डाकघर में बने आधार कार्ड केंद्र संचालक द्वारा लोगों को परेशान किए जाने एवं घंटों धूप में खड़ा रखने के बाद किसी न किसी बहाने से लौटा देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्र से आए युवाओं व किशोरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने केंद्र के बाहर धूप से बचने के लिए छाया की व्यवस्था कराने की भी मांग की है।
नगर के उप मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है। इस आधार केंद्र पर नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे व महिलाएं आधार कार्ड बनवाने के लिए आती है। आधार कार्ड के लिए बच्चे व महिलाएं सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं। चिलचिलाती धूप में छाया की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को धूप में खड़ा होना पड़ता है। सोमवार की दोपहर ग्रामीण क्षेत्र से आए युवाओं ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन देकर बताया कि वह सुबह से लाइन में लगे थे। दोपहर में जब तक उनका नंबर आया तो प्रिंटर खराब होने व सर्वर में खराबी आने की बात कह कर आधार कार्ड बनाने से मना कर दिया। बच्चों ने उपजिलाधिकारी से मांग करते हुए कहर कि गर्मी के मौसम में आधार कार्ड केंद्र पर छाया की व्यवस्था की जाए। जिससे धूप में खड़े होकर लोगों को अपने नंबर का इंतज़ार न करना पड़े। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों व महिलाओं के प्राथमिकता के आधार पर आधार कार्ड बनाए जाए। प्रिंटर खराब होने या सर्वर न आने का झूठा बहना बनाकर परेशान न किया जाए। बच्चों की शिकायत पर एसडीएम ने पोस्टमास्टर केके वर्मा से बात की जिसमें उन्होंने तकनीकी खराबी के कारण दिक्कत होने की बात बतायी। एसडीएम ने समस्या का समाधान कराकर आधार केंद्र पर बिना दिक्कत के आधार बनाने के निर्देश दिए। साथ ही बाहर छाया की व्यवस्था भी कराने की बात कही। इस मौके पर मानवेंद्र सिंह, सुनील कुमार, लालजी गुर्जर, विकास, सोमराज, कुलदीप, रामबाबू, पुष्पेंद्र, हरीसिहं महेश आदि मौजूद रहे।