(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर कोतवाली क्षेत्र में बकरियां बांधने गए युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी। उलाहना देने गए मामा के साथ प्रतिवादियों ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐदलपुर निवासी महिला बबली देवी पत्नी विमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की देर शाम उनका पुत्र प्रियांशु बाड़े में बकरियां बांधने गया था। वहां गांव के ही कुछ लोग आ गए और प्रियांशु के साथ गाली, गलौज कर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत करने के लिए उनके भाई अनीस जब उनके यहां गए तो उन्होंने अनीस के साथ भी गाली, गलौज कर उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। इतना ही नहीं रात में वह लोग उसके घर में घुस आए और गाली, गलौज रकर उसके और पति के साथ भी लाठी, डंडों से मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। रात में ही उसने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। पीड़िता की तहरीर पर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।