यूपी में 7 जिलों के सीएमओ के हुए तवादले,,, देखिये पूरी लिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार का दिन स्थानांतरण का रहा। pps अफसरों के तवादलों के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी सात cmo के तवादले किये गए हैं।
आज जिनके तवादले हुए हैं उनमें डॉ नरेश अग्रवाल को अपर मुख्य चिकित्साधिरी से cmo मऊ बनाया गया है डॉ रामकिशोर गौतम को शाहजहांपुर का नया cmo बनाया गया है डॉ गीताराम इटावा के नए cmo बने डॉ राजेश कुमार तिवारी को हरदोई का cmo बनाया गया है डॉ अवधेश यादव को बाराबंकी के cmo बनाया गया है । देखिये पूरी लिस्ट —

Leave a Comment