Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बहुत ही सनसनीखेज मामले का खुलासा कमिश्नरी पुलिस ने किया है । मंगलवार को पुलिस ने एक ऐसे शातिर दिमाग इंसान को गिरफ्तार कर लिया है जिसने खुद की ऑडी कार इसलिए चोरी करवा ली थी ताकि वह फर्जी तरीके से इंश्योरेंस की रकम हड़प सके । पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करते हुए ऑडी कार भी बरामद कर ली है । इस संबंध में डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
यह है मामला
आज हुए इस घटना के खुलासे के संबंध में डीसीपी पूर्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण निगम कार्यालय अंकुर श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी ऑडी कार चोरी हो गई है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने मामला दर्ज करते हुए जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस को पूरा मामला समझ में आ गया और उसने आज आरोपी अंकुर श्रीवास्तव को गिरफ्तार करते हुए ऑडी कार भी बरामद कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरामद ऑडी कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
डीसीपी ने दी ये जानकारी
लखनऊ कमिश्नर एक पुलिस को मिली इस सफलता के संबंध में डीपी पूर्वी ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि 27 तारीख को विभूति खंड थाना क्षेत्र में ऑडी गाड़ी चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। और इसे निर्माण निगम में काम करने वाले अंकुर श्रीवास्तव जो एडी 2 के पद पर तैनात हैं । उन्होंने सूचना दी थी कि उनकी ऑडी कार चोरी हो गई है ।
इस सूचना के बाद पुलिस की टीमों ने मेहनत करते हुए ऑडी कार को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी को चोरी की गाड़ी बता करके उसको खुर्दबुर्द करने के लिए ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि 2019 में इस गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था इस कारण उसकी कीमत काफी कम हो गई थी और इसके मालिक पहले बिजनेसमैन रहे हैं जब उन्होंने गाड़ी खरीदी थी तब वह बिजनेसमैन थे और वर्तमान में एक्सीडेंट के बाद इस गाड़ी के कीमत कम हो गयी थी इसी के चलते उसने षड्यंत्र के तहत गाड़ी को चोरी करने का बहाना बनाकर इंश्योरेंस की रकम को लेना चाह रहा था जिसे गिरफ्तार कर ऑडी गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसका एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।