रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी पर रंगदारी देने का दबाव बनाने एवं रंगदारी न देने पर धमकी देने की शिकायत पीड़ित व्यापारी ने सीओ को शिकायती पत्र देकर की है। व्यापारी ने जान माल की सुरक्षा की गुहार सीओ से लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी राहुल सेंगर ने सीओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चुर्खी रोड पर स्थित है। उनकी दुकान पर कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम हदरूख निवासी एक व्यक्ति आता है और उस पर रंगदारी देने का दबाव बनाता है। रंगदारी ने देने पर देख लेने की धमकी देता है। पीड़ित व्यापारी ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति बीती 24 अक्टूबर पर को उसकी दुकान पर बंदूक लेकर आया और रंगदारी देने का दबाव बनाने लगा। जब उन्होंने इंकार किया तो जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। पीड़ित व्यापारी ने सीओ से मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने एवं उसकी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।