Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दिल्ली के लिए रवाना हुए बुंदेलखंड अधिकार मंच के सदस्य,,पक्ष व विपक्ष के नेताओं को बताएगा दर्द,,

Jalaun news today । खनिज संपदा से भरपूर बुंदेलखंड से खनिज संपदा का दोहन तो किया जाता है लेकिन बुंदेलखंड के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राजनैतिक दल कोई प्रयास नहीं करते हैं। उल्टा बुंदेलखंड में स्थापित उद्योग बंद हो चुके हैं। जिससे युवाओं का पलायन हो रहा है। इसको लेकर बुंदेलखंड अधिकार मंच के तत्वावधान में सात लोगाों का प्रतिनिधि मंडल साइकिल से यात्रा कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। जहां प्रतिनिधि मंडल पक्ष व विपक्ष के सदस्यों से भेंट करके समस्याओं के समाधान की मांग करेगा।
बुंदेलखंड अधिकार मंच के तत्वावधान में संस्थापक अमित खंगार के साथ हिमांशु ख़ंगार उरई, हरीमोहन पांचाल उरई, रमेश सिंह व शंकर सिंह कर्वी चित्रकूट समेत सात लोगों का प्रतिनिधिमंडल साइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। देवनगर चौराहे से निकलते हुए संस्थापक अमित खंगार ने बताया कि बुंदेलखंड खनिज संपदा से भरपूर क्षेत्र है। इस क्षेत्र की खनिज संपदा का जमकर दोहन किया जा रहा है। लेकिन इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी दल योगदान नहीं दे रहा है। माधौगढ़ में चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं। कालपी में कागज उद्योग बंदी की कगार पर है। क्षेत्र में जो भी उद्योग था वह बंद पड़ चुका है। उरई में कई फैक्ट्री बंद पड़ी हैं। मजबूरी में क्षेत्र के युवा पलायन करने को मजबूर हैं और औने पौने वेतन पर शहरों में मेनत मजदूरी कर रहे हैं। बुंदेलखंड की इस दुर्दशा को देखकर ही वह अपने साथियों के साथ साइकिल से दिल्ली की यात्रा पर निकले हैं। दिल्ली पहुंचकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य सांसद व मंत्रियों को बुंदेलखंड की इस दर्दुशा के बारे में अवगत कराएंगे और बुुंदेलखंड के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए उपाय कराने की मांग करेंगे।

Leave a Comment