Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम जालौन ने किया निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण,, जारी किए ये निर्देश

DM Jalaun inspected the under construction cowshed, issued these instructions

ठेकेदार जब तक गुणवत्ता पूर्ण नहीं कराता, भुगतान नहीं होगा

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun / kotra news today । जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने रविवार को नगर पंचायत कोटरा में 1 करोड़ 65 लाख रुपए से बन रही निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में बन रहे टीन शेड, कमरों आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम श्री पाण्डे ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में मानकों व गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मानकों की अनदेखी पाए जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के साथ ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कायर्वाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कान्हा गौशाला को निधार्रित समय अंतर्गत मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए तेज गति से कार्य को पूर्ण करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने टीन शेड, बीम, प्लास्टर की गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित को फटकार लगाते हुए उसे एक सप्ताह में ठीक कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही जांच समिति बनाकर समिति द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कान्हा गौशाला के चारों तरफ छायादार वृक्ष लगाया जाए जिससे गौशाला में छाया के बेहतर प्रबंध होंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उप जिलाधिकारी उरई सुरेश कुमार पाल, अधिशासी अधिकारी कोटरा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment