इस माह कोटे से राशन लेने के लिए जरूर करें ये काम,,,

Jalaun news today । जून माह में राशन लेने के साथ ही ई केवाईसी भी कराएं। उचित दर की दुकान पर कार्डधारक ई केवाईसी करा सकते हैं। यह जानकारी पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार ने दी है।
पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि जून माह के राशन का वितरण शुरू हो चुका है। जो 25 जून तक चलेगा। जून माह में राशन वितरण के साथ ही कार्डधारक एवं परिवार के सभी सदस्यों का ई केवाईसी भी होना है। इसके लिए ई पॉस मशीन में अलग से विकल्प उपलब्ध कराया गया है। ई केवाईसी की प्रक्रिया में मुखिया द्वारा अन्य सदस्यों के मुखिया के साथ संबंध एवं मोबाइल नंबर परिवर्तित करने की भी सुविधा रहेगी। अपडेट होने के बाद ही ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होगी। उचित दर विक्रेता भी यह ध्यान रखें कि जब किसी कार्ड धारक की ई केवाईसी की जा रही हो तो कार्ड में दर्ज सभी सदस्य दुकान पर मौजूद होंता ताकि सभी सदस्यों की ई केवाईसी एक साथ हो सके। यह प्रक्रिया सभी र्काउ धारकों को पूरी करनी है। यदि कोई ऐसा सदस्य है जो गांव या नगर में नहीं रह रहा हो तो वह प्रदेश की सीमा में किसी भी उचित दर की दुकान से अपनी ई केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं। कहा कि सभी कार्ड धारक व उनके परिवार के सदस्य अनिवार्य रूप से ई केवाईसी पूर्ण कराएं।

6 thoughts on “इस माह कोटे से राशन लेने के लिए जरूर करें ये काम,,,”

  1. The key to unlocking scalable list monetization potential efficiently and reliably is available for immediate purchase and deployment right here, right now, ending your daily sending frustrations and enabling true list utilization across all segments effectively by ensuring every single contact receives the intended message without fail or delay, maximizing the value extracted from every subscriber on your database instantly upon acquisition and throughout their entire journey with your brand.

Leave a Comment