( रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। जुलाई माह समाप्त होने की ओर है। लेकिन पर्याप्त बारिश न होने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच आई हैं।
जुलाई माह लगभग समाप्त होने की ओर है लेकिन अभी तक ढंग की बारिश न होने से उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। थोड़ी बहुत बारिश जरूर हुई लेकिन उससे मौसम में उमस और बढ़ गई है। अब तो हाल यह है कि उमस के चलते पंखे और कूलरों ने भी जबाव दे दिया है। हां जिनके घर एसी लगी है उन्हें जरूर कुछ राहत है। लेकिन बिजली की आवाजाही से वह भी परेशान हैं। एक ओर बारिश न होने से आम नगारिक परेशान हैं तो दूसरी ओर बारिश न होने से किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। खरीफ की फसल की पैदावार करने वाले किसान सबसे अधिक चिंतित हैं। कैंथ, गिधौसा, खनुआं, पर्वतपुर, छिरिया सलेमपुर आदि गांव के किसान विजय शर्मा, अयोध्या प्रसाद, जानकी शरण, महेंद्र सिंह, जगदीश, विपिन कुमार आदि ने बताया कि इस माह में खरीफ की फसल के लिए किसान तिली, मूंग, उर्द, बाजरा आदि की बुबाई की तैयारियां शुरु कर देता था। लेकिन इस बार बारिश न होने से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। हल्की बूंदा बांदी के बाद तो उमस और भी बढ़ गई है। उमस के चलते लोगों को न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में सुकून की नींद ले पा रहे हैं।