रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सहकारी समितियों में खाद की कमी को देखते हुए खाद विक्रेताओं ने लाभ उठाना शुरू कर दिया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि नगर में संचालित अधिकांश खाद की दुकानों में डीएपी ओवर रेट पर बेची जा रहीी है।
सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक किसानों को खाद की उपलब्धता का प्रयास कर रहा है और किसानों को सही कीमत पर खाद उपलब्ध कराने में लगा हुआ है। सरकार व प्रशासन के प्रयासों के बाद किसानों को सही मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। सरकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानों को बाजार से डीएपी खाद खरीदनी पड़ रही है। किसान रामकुमार अकोढ़ी दुबे, राजेशचंद्र नैनपुरा, अनूप कुमार मकरंदपुरा, भुलई गुर्जर कैंथ आदि ने आरोप लगाया कि खाद की कमी का फायदा उठाकर खाद विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दामों पर खाद की बिेक्री कर रहे हैं। यदि किसान अधिक मूल्य का विरोध करें तो खाद देने से मना कर देते हैं। एक दुकान पर खाद लेने पहुंचे किसान सतीशचंद्र ने बताया कि बाजार में खाद 200 रुपये प्रतिबोरी अधिक पर बिक रही है। जब उन्होंने खाद विक्रेता से निर्धारित दर ही खाद बेचने की बात कही और अधिक दाम का विरोध किया तो खाद विक्रेता ने का कहना था कि उन्हें भी थोक में ओवर रेट पर ही खाद मिल रही है। इसलिए वह भी तो कुछ मुनाफा कमाएंगे। आरोप है कि कुछ दुकानदार मौके का फायदा उठाकर ओवररेट में खाद की बिक्री कर अधिक मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। किसानों ने इस पर नाराजगी जाहिर की और जिलाधिकारी से मांग की है कि ओवररेट पर हो रही खाद की बिक्री को बंद कराया जाए और जांच कराकर ओवर रेट में खाद की बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।