जालौन में सम्पन्न हुई इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन की बैठक,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन की बैठक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की नीति का कड़ा विरोध किया गया और कर्मचारियों से एकजुट होकर 20 मई को होने वाले आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड क्षेत्र के महामंत्री कामरेड राजीव निगम ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां आम जनता के हितों के विरुद्ध हैं। मंहगाई लगातार बढ़ रही है, बेरोजगारी चरम पर है और इसके बावजूद सरकार लाभदायक सार्वजनिक कंपनियों को निजी हाथों में सौंप रही है। उन्होंने एलआईसी को देश की सबसे विश्वसनीय संस्था बताते हुए इसके निजीकरण को जनविरोधी और असंवेदनशील कदम बताया। कहा कि जब पूरी दुनिया मंदी से जूझ रही थी, तब भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के कारण अर्थव्यवस्था स्थिर रही। लेकिन आज इन्हीं संस्थाओं को निजी कंपनियों को बेचा जा रहा है, जो केवल अपने लाभ के बारे में सोचती हैं, न कि देशहित के बारे में। उन्होंने जोर देकर कहा कि निजीकरण से न केवल रोजगार के अवसर खत्म होंगे, बल्कि महंगाई भी बढ़ेगी और आम आदमी की परेशानियां बढ़ेंगी। बताया कि सरकार की इस नीति के खिलाफ 20 मई को देशव्यापी हड़ताल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 20 करोड़ सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे संगठित होकर इस नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करें। बैठक में एलआईसी कानपुर डिवीजन के महामंत्री मनोज कुमार, उपाध्यक्ष इंद्रकुमार गुप्ता, सुशील कुमार सिंह, सुमित श्रीवास्तव, अफसार अहमद खां, सुशील कुशवाहा, श्रीराम, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र पटेल, रामकुमार, विजय चौधरी, सनकुमार सिंह, मुकेश कुमार, मधुकर, किशनचंद्र, साधू सिंह, रंजीत कुमार, रिंकू गौतम, शेखर और गजेंद्र सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष और कर्मचारी एकता के संकल्प के साथ किया गया।


ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के बाद हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया ढेर,,यह की थी घटना,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe & share

Leave a Comment