रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में संगठित होकर बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के विरूद्ध जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने गैगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
जनवरी माह में उदोतपुरा के पास से बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह के मुखिया राहुल वाल्मीक निवासी लहार जिला भिंड मध्यप्रदेश समेत जितेंद्र राठौर, भारत वाल्मीक, विशाल कुमार, समय वाल्मीक को पुलिस ने चोरी गए तार व कार समेत पकड़ा था। बीती 12 मार्च को पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछतांछ में उन्होंने अन्य स्थानों पर भी बिजली के तार चोरी करने की बात कबूली थी। इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी पांच लोगों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
