रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के तहसील जालौन में आय प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़े की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया है। मामले में दोषी पाए जाने पर लेखपाल इंद्रपाल के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
तहसील क्षेत्र में आय प्रमाण पत्र में फर्जी आय दर्ज किए जाने की शिकायतें एसडीएम को मिल रही थीं। एसडीएम को शिकायत मिली थी कि लेखपाल इंद्रपाल द्वारा वास्तविक आय के विपरीत कम आय दर्शाकर आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिससे अनाधिकृत लाभ लिया जा सकता है।

एसडीएम विनय मौर्य ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। तहसीलदार द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में लेखपाल इंद्रपाल दोषी पाए गए। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए आय का गलत विवरण दर्ज किया था। इस पर एसडीएम ने लेखपाल इंद्रपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश जारी किए। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि शासन की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि भविष्य में भी यदि इस प्रकार की कोई शिकायत आती है, तो प्रशासन त्वरित व निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इस कार्रवाई से तहसील प्रशासन में कार्यरत अन्य कर्मचारियों को भी स्पष्ट संदेश गया है कि सेवा में पारदर्शिता और ईमानदारी अनिवार्य है।