Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Loksabha election Exit poll को लेकर राहुल गांधी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया, कहा यह है मोदी मीडिया पोल

Loksabha election result exit poll : देश मे पिछले ढाई महीने से चल रहे लोकसभा के चुनाव का बीते कल सातवां और आखिरी चरण सम्पन्न हो गया। सातवें चरण के समाप्त होने के बाद देश भर की टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल भी शुरू हो गए हैं। टीवी चैनलों पर चल रहे इन एग्जिट पोल में एनडीए सबसे अधिक सीटें पाने वाला दल बनकर उभरा है। इसके साथ ही मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे। बीते कल से टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे इन एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi )  ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एग्जिट पोल को मीडिया पोल बताया इतना ही नहीं राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के सवाल पर कहा, आपने सिद्धू मुसेवाला का गाना सुना है? INDIA गठबंधन की 295 सीटें आएंगी.

मीडिया से कही यह बात

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए एग्जिट पोल को लेकर कहा कि , ”इसका नाम एग्जिट पोल नहीं है। इसका नाम मोदी मीडिया पोल है. ये मोदी जी का पोल है। ये उनका फैंटेसी पोल है.” जब राहुल गांधी से पूछा गया कि INDIA गठबंधन की कितनी सीटें आएंगी, इस पर उन्होंने कहा, ”आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है… हमारी 295 सीटें आ रही हैं।’ बता दें आपको बीते कल शाम से देश की टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं और इनके अनुसार नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं।

Leave a Comment