Jalaun news today ।जालौन नगर का प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे चुर्खी रोड ध्वस्त हो गया है। गढ्ढों में तब्दील हुए रोड के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। वाहन चालक व मोहल्लों के लोग लगातार रोड को सही कराने की मांग कर रहे हैं। जब यहां हो रही राहगीरों को परेशानी की खबरे मीडिया में चली इसके बाद जम्मेदारों कि नींद खुली और आज सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें सड़क की हकीकत दिखाई साथ ही लोगों की सुविधा के लिए दो दिन में गढ्ढों को भरवाने के निर्देश दिए।
देवनगर चौराहे से चुर्खी रोड पर अक्षदा धाम तक नाला निर्माण के बाद से चुर्खी मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क खराब होने के से राहगीर व वाहन चालक परेशान हैं। इसके अलावा मोहल्ला चुर्खीबाल, फर्दनवीस, जोशियाना आदि मोहल्लों के लोग भी परेशान हैं।
इस मार्ग से लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क जुड़ता है। इसके साथ ही इस मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय से लेकर डिग्री कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज व उत्सव गृह संचालित हो रहे हैं। मार्ग ध्वस्त होने के कारण जनता परेशान हैं। जनता की परेशानी को लेकर लगातार प्रकाशित हो रही खबरों को सज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर वर्मा लोक निर्माण विभाग प्रथम के सहायक अभियंता दिनेश भाटिया, जेई सतेंद्र कुमार को साथ लेकर चुर्खी रोड पर पहुंच गए। उन्होंने पैदल चलकर उन्हें सड़क की दुर्दशा दिखाई। सड़क की दुर्दशा दिखाने के बाद लोगों की सुविधा के तुरंत मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए हैं। इस पर एई दिनेश भाटिया ने आश्वासन दिया कि सोमवार से मैटेरियल आना शुरू हो जाएगा। मैटेरियल के पहुंचने के बाद मरम्मत शुरू करा दी जाएगी। सड़क खराब होने की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सीसी सड़क निर्माण का स्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा और बरसात के बाद इस मार्ग को पक्का करा दिया जाएगा। इस मौके पर कुछ लोगों ने विधायक निधि से अभी हाल ही बनी उरई मार्ग पर माइनर पर बनी सड़क खराब होने की शिकायत की जिस पर एसई ने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा है। अभी कोई दिक्कत नहीं है, मरम्मत करा दी जायेगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बनाजी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, सभासद ललित शुक्ला, अन्नू शर्मा, रवि कुशवाहा, नमन श्रीवास्तव, जेई नगर पालिका प्रवीण कुमार, मलखान जाटव, रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।