Orai / Jalaun news today । जालौन विकास खंड की ग्राम पंचायत मलकपुरा एवम अलाईपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित अधिकारियों द्वारा आम जनता को दी गयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा मौजूद रहे उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस मौके पर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर गरीब को काम मिले। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोग आज भी गरीब है ऐसे लोगों को लाभ देने का किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब लोगों की सूची विकास खंड स्तर पर तैयार हो रही है। इस मौके को हाथ से न जाने दो और अपना नाम सूची में दर्ज करवाना है उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने माफियाओं और गुंडों को परास्त कर दिया है तथा महिलाओं को सुरक्षा देने का काम किया है।
विधायक ने कहा कि महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार काम देने का काम कर रही है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। तीन किस्तों में लाभार्थियों के खाते में सीधी धनराशि भेजी जाती है।
इस मौके प्रमुख रूप से नोडल अधिकरी रविन्द्र राजपूत, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र पटेल, सहायक विकास अधिकारी प्रतिनिधि कुलदीप वर्मा,ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,रोजगार सेवक वन्दना, पंचायत सहायक,बबली,एएनएम रूबेश कुमारी,आशा विमला,आगनवाड़ी सुमनलता,
अजीत कौरव शिवम मिश्रा पशुधन प्रसार अधिकरी, पमा प्रधान प्रतिनिधि राकेश पटेल, मंडल अध्यक्ष अनूप सेंगर,मनोज बादल मनोज सिंह,प्रदीप गुर्जर,अरविंद पांडेय, सहित ग्रामीण उपस्थित रही।।