जालौन में हुई दुःखद घटना : बच्ची को बचाने छत पर गयी माँ बेटी गिरी नीचे,,महिला की दर्दनाक मौत,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में शनिवार की शाम डेढ़ वर्षीय बच्ची छत पर खेलते हुए छज्जे की ओर चली गई। बच्ची को गिरने से बचाने के लिए भागकर पहुंची मां का संतुलन बिगड़ गया और वह बच्ची समेत छत से नीचे जा गिरी। घायल मां की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि बच्ची का इलाज चल रहा है।
स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के जिला हुबली निवासी हासिम नगर में सोने चांदी की सफाई का काम करते थे। नगर के मोहल्ला नारोभास्कर में किराए के मकान में पत्नी शेख अरबिया (31) व डेढ़ वर्षीय बेटी एलविट एवं पत्नी का भाई हुसैन साथ में रहते थे। शनिवार की शाम करीब सात बजे पति व भाई काम पर गए थे। घर पर शेख अरबिया अपनी बेटी के साथ थी। गर्मी के मौसम में शाम की ठंडक लेने के लिए मां अपनी बेटी को लेकर घर की छत पर चढ़ गई। छत पर चढ़ने के बाद मां मोबाइल पर किसी से बात करने लगी। इसी दौरान छत पर खेल रही बच्ची खेलते हुए घर के छज्जे पर पहुंच गई। जब मां ने बच्ची को छज्जे पर देखा तो उसे बचाने के चक्कर में वह भागकर बच्ची के पास पहुंची। भागने की वजह से वह अपना संतुलन नहीं रख सकी और बच्ची को उठाकर बच्ची समेत वह घर की छत से नीचे जा गिरी। नीचे गिरने की वजह से मां बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पति को दी। तत्काल पति व भाई दोनों को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शेख अरबिया की मौत हो गई। जबकि डेढ़ वर्षीय एलविट का इलाज चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई रमेशचंद्र ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment