एसडीएम ने किया आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण,, दिए ये निर्देश

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में दीपावली के पर्व को देखते हुए एसडीएम विनय मौर्य ने नगर में स्थित आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।


एसडीएम विनय मौर्य ने छत्रसाल मैदान के पास स्थित आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी 13 दुकानों पर उपलब्ध आतिशबाजी का स्टॉक चेक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों के लाइसेंस चेक किए। इसमें किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए उपलब्ध सुरक्षा यंत्रों, फायर सिलिंडर, पानी और बालू की व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके साथ ही धूम्रपान निषेध के बोर्ड चैक करने के साथ दुकानदारों के बीच की दूरी देखी।

निरीक्षण के बाद उन्होंने दुकानदारों को हमेशा सतर्क रहने तथा एतिहात बरतने की सलाह दी। इस मौके पर मंडी सचिव वीरेंद्र सिंह व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Leave a Comment