Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक रूप से कमजोर युवती की पढ़ाई का खर्च समाजसेवियों ने उठाया। इसके बाद जब युवती को पढ़ाई के लिए लैपटॉप की आवश्यकता हुई तो शुक्रवार को समाजसेवियों ने युवती को लैपटॉप भेंट करके पढ़ाई जारी रखने और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
क्षेत्रीय ग्राम बंगरा निवासी निशा पुत्री कैलाश का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था। पिता मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर पाते थे। इसके बाद भी उन्होंने बेटी के सपनों को कभी मरने नहीं दिया। शिक्षा के प्रति उसकी उत्सुकता को देखकर उन्होंने बेटी का प्रवेश कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बंगरा में करा दिया। वर्ष 2016 में सातवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान निशा के पिता कैलाश की मृत्यु हो गई। घर के अभिभावक की मृत्यु होने पर परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया। कैलाश के निधन के बाद घर की जिम्मेदारी निशा की मां रानी देवी के कंधों पर आ गई। किसी तरह उन्होंने बेटी की शिक्षा को जारी रखा। आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2018 में उन्होंने निशा का प्रवेश जालौन बालिका इंटर कॉलेज में कराया। इसी दौरान शिक्षकों के माध्यम से ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन को उसकी कमजोर आर्थिक स्थिति का पता चला तो उन्होंने इंटरमीडिएट तक निशा की पढ़ाई पूरी कराई। इसके बाद होनहार बेटी वर्ष 2022 में कमला नेहरू महाविद्यालय दिल्ली में स्नातक की पढाई के लिए पहुंच गई। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसे लापटॉप की आवश्यकता थी। इसकी जानकारी जब समाजसेवियों को हुई तो वह एक बार फिर उसकी मदद के लिए आगे आए। समाजसेवी ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन व डॉ. नितिन मित्तल, शशिकांत द्विवेदी आदि ने शुक्रवार को युवती को लेपटॉप भेंट किया। लेपटॉप पाकर निशा के चेहरे पर खुशी छलक उठी। इस मौके पर अजय इटौरिया, सुनील, रमाकांत, शैलेंद्र, अजय, महेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक रूप से कमजोर हुई युवती को समाजसेवियों ने भेंट किया लेपटॉप,,
Social workers gifted a laptop to a girl who became financially weak after her father's death.
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews