बुजुर्ग ने बेटे पर यह आरोप लगाते हुए लगाई पुलिस से मदद की गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने बेटे पर वृद्ध पिता व मां के भरण पोषण की न तो व्यवस्था कर रहे हैं और न ही उन्हें रुपये देने का आरोप लगाया है। वृद्ध पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी प्रकाशबाबू ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी प्रेमा देवी के नाम घर व दुकान है। वह दोनों वृद्ध हो चुके हैं। खाने कमाने में असमर्थ हैं। उनके पांच बेटे हैं लेकिन कोई भी उन्हें साथ नहीं रखना चाहता है। न तो उनके भरण पोषण की व्यवस्था कर रहे हैं और न ही उन्हें रुपये दे रहे हैं। उल्टा बंटवारे का दबाव बना रहे हैं और घर से भगाने की धमकी देते हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है।

न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज,, यह है आरोप,पुलिस ने शुरू की जांच

जालौन। विद्युत ठेकेदार द्वारा अनुसूचित जाति के मजदूर को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने एवं अप्रशिक्षित होने के बावजूद विद्युत पोल पर चढ़ने के लिए मजबूर करने का आरोप पिता ने न्यायालय में लगाया था। पोल से गिरने से मजदूर की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। ठेकेदार से मदद मांगने पर ठेकेदार ने पिता को धक्का देकर भगा दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लगभग चार माह पूर्ण 16 दिसंबर 2024 को शाम करीब 4 बजे राजू पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम बरौआ थाना रावतपुरा जिला भिंड बतौर मजदूर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा में विद्युत लाइन बिछाने का कार्य कर रहा था। घायल राजू के पिता शिवचरण ने न्यायालय को बताया कि 16 दिसंबर 2024 को विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन चढ़ाने वाला मजदूर नहीं आया था तो ठेकेदार शिवम दुबे निवासी सींगपुरा उनके बेटे को खंभे पर चढ़ने के लिए कहा। जब उसने बताया कि उसे अनुभव नहीं और न ही कोई सुरक्षा उपकरण है। तो ठेकेदार ने उसे जातिसूचक गालियां दी और जबरन उनके बेटे को खंभे पर चढ़ा दिया। मजबूरन बेटा खंभे पर चढ़ गया। लेकिन गाली, गलौज से ध्यान भंग होने के चलते वह विद्युत पोल से नीचे गिर गया। हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और उसका निचला धड़ बेकार हो गया। अभी उसका इलाज चल रहा है। जब उसने इलाज के लिए ठेकेदार से मदद मांगी तो ठेकेदार ने उसे धक्का देकर भगा दिया। इसकी शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment