प्रधान व सचिव के पास जा रहे ग्रामीण ने लगाया गांव एक पर मारपीट का आरोप,, यह बताई बजह,,मामला दर्ज

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में प्रधान व सचिव के पास जा रहे व्यक्ति के साथ गांव के ही युवक ने मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी आत्म प्रकाश शुक्ला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके घर के सामने सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। सीसी सड़क डाले जाने की शिकायत गांव के ही अकील ने की थी। बताया जा रहा है कि बीती 23 अप्रैल को इस शिकायत की जांच की जा रही थी जांच में उनका पक्ष जानने के लिए प्रधान व सचिव ने उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे बैंक के पास बुलाया था उनके बुलाने पर वह बैंक की ओर जा रहे थे तभी रास्ते मे अकील व एक अन्य युवक मिल गए। जिन्होंने उसे रास्ते मे रोककर गाली, गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment