युवक ने लगाया गांव के दो लोगों पर मारपीट का आरोप,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पशुबाड़े में बंधी गाय को देखने के लिए जाते समय रास्ते में गांव के ही दो व्यक्तियों ने रोककर मारपीट कर दी साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही नीरज व महेश उससे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन उसके साथ अभद्रता करते रहते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह पशुबाड़े में बंधी गाय को देखने के लिए जा रहा था। पशुबाड़े पर पहुचंने पर वहां पहले से ही मौजूद नीरज व महेश ने जबरन उसे रोक लिया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने न सिर्फ लाठी, डंडों से मारपीट की बल्कि कुल्हाड़ी से भी हमला कर दिया। जिसमें उसे चोटें आई हैं। वहीं, शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख दोनों शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment