Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खेत में पानी लगाते समय अज्ञात चोर स्टार्टर चोरी कर ले गए। किसान ने स्टार्टर चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की।
कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी दुबे निवासी नितेश पाल का उरगांव मार्ग पर पहाड़पुरा मौजा स्थित खेत में बोरिंग है। बोरिंग के साथ ही खेत में निजी नलकूप भी लगा हुआ है। उन्होंने खेत में धान की फसल की रोपाई की है। सोमवार की रात को वह फसल में पानी लगा रहे थे। तभी रात करीब 10 बजे वह नलकूप बंद करके खाना खाने घर चले गए। खाना खाकर लगभग एक घंटे बाद जब वह वापस पहुंचे तो नलकूप का बॉक्स टूटा पड़ा था और स्टार्टर गायब था। किसान ने स्टार्टर चोरी होने की सूचना तुरंत डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चोर को तलाशने का प्रयास किया लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग निकले।
