
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार की देर शाम दो निरीक्षकों को पुलिस लाइन से नई जिम्मेदारी दी है। आज जिन दो निरीक्षकों को थानों की जिम्मेदारी मिली है उनमें हसनगंज और कैसरबाग थाने है जहां पर नए प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दो प्रभारी निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं । आज जिनके तबादले हुए हैं उनमें बृजेश कुमार सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से हसनगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है तो वहीं सुनील कुमार सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से कैसरबाग कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

