Jalaun news today । जालौन में प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी ओवरलोडिगं पर रोक नहीं लग पा रही है। चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने बंगरा मार्ग से बिना नंबर प्लेट के चल रहे बालू के दो ओवरलोड डंपर को पकड़ लिया। पकड़े गए डंपरों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
क्षेत्र में नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर, नंबर छिपाकर या बिना नंबर के ट्रकों से बालू की ढुलाई हो रही है। इसके साथ ही ओवरलोड बालू लेकर वाहन चल रहे हैं। पूर्व में नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर व नंबर छिपाकर ओवरलोड ट्रकों के पकड़े जाने के बाद जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की थी और परिवहन व पुलिस अधिकारियों को ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी बिना नंबर व नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर ओवरलोडिगं कर बालू की ढुलाई की जा रही है। परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा ने बंगरा मार्ग से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास से दो बालू के ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया है। पकड़े गए ओवरलोड बालू के ट्रकों में नंबर की प्लेट से नंबर गायब थे। एआरटीओ ने पकड़े गए ट्रकों को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह
uttampukarnews
मकर संक्रांति पर हुआ खिचडी और चाय का वितरण,,,
uttampukarnews