Jalaun news today । चैत्र नवरात्र के छठे दिन देवी मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। वहीं, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की महिला सदस्यों ने बड़ी माता मंदिर में श्रृद्धालुओं को फल वितरित किए।
चैत्र नवरात्र के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र के देवी मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। भक्तों ने पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नारियल व चुनरी आदि पूजा की सामग्री माता रानी को अर्पित कर उनसे सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। देवी की आराधना व जयकारों से मंदिर गुंजायमान रहे। पुराणों के अनुसार ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण ही देवी को कात्यायनी कहा जाता है। मान्यता है कि ब्रज की गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए देवी कात्यायनी की ही आराधना की थी। वहीं, नगर के प्रमुख बड़ी माता मंदिर के बाहर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की महिला सदस्यों ने स्टॉल लगाकर मंदिर में आने वाले भक्तों को फल का वितरण किया। इस मौके पर महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी, आभा शर्मा, डॉ. रंजना दुबे, गीता पुरवार, संगीता, अंजू मिश्रा, रेखा बाजपेयी, ज्योति अग्रवाल, मुक्ता अग्रवाल, मधु पांडेय, लता उपाध्याय, अर्चना खन्ना, नैना साहनी, रीता साहनी, साधना गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
