Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

साईकल की चेन ठीक कराने गई किशोरी से युवक ने की गंदी हरकत,मामला दर्ज

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में साइकिल की चेन सही कराने गई किशोरी को युवक ने दुकान के अंदर बुला लिया और उसके कपड़े उतारने लगा। डरी सहमी किशोरी ने इसकी शिकायत मां से की। पीड़ित मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी एक मां ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के सदस्य बाहर गए थे। उनकी नौ वर्षीय बेटी की साइकिल की चेन खराब थी। जिसके चलते वह कहीं आ जा नहीं पा रही थी। मंगलवार की शाम उन्होंने बेटी को साइकिल की चेन सही कराने के लिए रुपये दिए और चुर्खी रोड स्थित दुकान पर भेज दिया। जब उनकी बेटी दुकान पर पहुंची तो दुकान पर मौजूद मिस्त्री लक्ष्मीकांत निवासी फर्दनवीस ने बेटी को टॉफी देने के बहाने दुकान के अंदर बुला लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब बेटी को लगा कि उसके साथ गलत हो रहा है तो वह कम कपड़ों में ही भागकर उसके पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। बेटी की बात को सुनकर वह दुकान पर पहुँची और बेटी के बाकी कपड़़े उठाए और दुकानदार को उलाहना दिया तो वह गाली, गलौज करने लगा। इतना ही नहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment